गांधी नगर इलाके में 14 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नौवीं कक्षा की छात्रा, मां के साथ ताऊ के घर में रहती थी। घटना से पूर्व मां ने उसे मोहल्ले में रहने वाले एक लड़के से बात करने से मना किया था। मां और ताऊ ने चार दिन पहले उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था।
पिता विजय के अलग होने के बाद से 2017 से वह, उसकी मां, दो छोटी बहनें और छोटा भाई बीडीए क्वार्टर गोंदरमऊ में ताऊ के घर में रह रहे थे। छह माह पहले उसकी दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले एक लड़के से हो गई थी। इसे लेकर मां ने समझाया, लेकिन गुस्सैल प्रवृत्ति की होने के कारण वह कुछ समझने को तैयारी नहीं थी। बुधवार शाम को राधिका लड़के से बात कर रही थी, यह देख मां ने उसे डांटा तो उसने फांसी लगा ली। पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्रा तीन बार बिना बताए अपने घर से भाग चुकी थी। आठ दिन पहले भी वह घर से बिना बताए चली गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dUD93J
via IFTTT
