हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कम हो इसके लिए अब हाईवे पर चिह्नित जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाकर संकेतक लगाए जाएंगे। ताकि दुर्घटनाएं कम हो सकें। इसके लिए गुरुवार को एसडीएम राघवेंद्र पांडेय ने एनएच और लोक निर्माण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर ब्रेकर बनाकर संकेतक लगाए जाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही भारी वाहन शहर से होकर न निकलें इसलिए बायपास हाईवे के शेष काम को पूरा कर दो दिन में वहां से ट्रैफिक निकाला जाएगा। गौरतलब है कि बायपास हाईवे शुरु न होने के कारण अभी भारी वाहन शहर से होकर निकले हाईवे पर से निकल रहे हैं। यह वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं जिनसे की हादसे हो रहे हैं। पिछले 28 दिनों में 15 हादसों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हादसों के बाद भास्कर ने हाईवे का निरीक्षण किया तो 9 प्वाइंट निकल कर आए थे जहां स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगा दिए जाएं तो वाहनो की रफ्तार कम हो सकती है। हादसे रोके जा सकें इसके लिए दैनिक भास्कर लगातार समाचार प्रकाशित कर इस मुद्दे को उठा रहा है। गुरुवार के अंक में भी समाचार प्रकाशित कर इस मुद्दे को उठाया था।
सर्विस रोड पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कराया
गुरुवार भास्कर में प्रकाशित खबर को एसडीएम ने संज्ञान में लेकर एनएच और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जगहों को चिह्नित कर वहां स्पीड और ब्रेकर बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड पर वाहन खड़े कर उन्हें दुुरुस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को जब्त भी किया गया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई ।
सहराई पुल का काम पूरा करने के दिए निर्देश
15 जून से बायपास हाईवे से शुुरु होगा। ट्रैफिक भारी वाहन शहर में न आकर बायपास हाईवे से निकाले जा सके इसके लिए एसडीएम राघवेंद्र पांडेय ने बायपास हाईवे का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद बायपास पर बने रहे सहराई पुल को जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए। एनएचएआई के अधिकारियों ने दो दिन में सहराई पुल का काम पूरा कर बायपास हाईवे से 15 जून तक ट्रैफिक शुुरू किए जाने की बात कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XQNrMG
via IFTTT
