लॉकडाउन ने अटल निसर्ग उद्यान में स्थित नपा स्वीमिंग पूल की सूरत बदल दी है। 73 दिन से बंद पूल का पानी गंदगी से पटा है। पानी में मच्छर पनप रहे हैं। अनलॉक 2.0 में मिलने वाली रियायत में यदि पुल को आमजन के लिए खोला जाता है, तो सफाई कार्य नपा के लिए चुनौती बनेगा। बता दें कि गर्मी के सीजन में पूल पर आने वालाें की कतार लगी रहती है, लेकिन लाॅकडाउन के चलते गर्मी में भी यह सुनसान रहा अाैर अब आखिरी दिनाें में भी यह खुलता है या नहीं, यह प्रशासन पर निर्भर रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uo1reT
via IFTTT