लॉकडाउन के 74 दिन बाद गुरुवार से फिर शहर की सड़कों पर ऑटो व मैजिक दौड़ेंगे। जिला प्रशासन ने अनुमति जारी करते हुए बताया है कि ऑटो-मैजिक वाले परिवहन विभाग द्वारा जारी वाहन अनुज्ञा पत्र में दर्ज क्षमता से ज्यादा सवारी नहीं बैठाए। एडीएम जमुना भिड़े ने बताया वाहन चालक व सवारी मास्क, रूमाल या गमछे का उपयोग करें। समय-समय पर वाहन को सैनिटाइज भी करवाएं।
ऑटो व मैजिक नहीं चलने से बाहर से आने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेन से आने वाले लोगों को रेलवे स्टेशन पर उतरकर लेने आने के लिए घरवालों को कॉल कर बुलाना पड़ रहा था। वहीं शहर में इधर से उधर जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार से इस समस्या का हल हो जाएगा।
ऑटो में 3 और मैजिक में 6 सवारी की ही अनुमति
आरटीओ दीपक माझी ने बताया ऑटो में 3 और मैजिक में 3 सवारी बैठाने की ही अनुमति जारी की गई है। इससे ज्यादा सवारी बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी।
बीमा तीन महीने आगे बढ़ाएं, फिटनेस फीस माफ करें : मैजिक-टैम्पो यूनियन के राजकुमार जैन लाला ने बताया मैजिक-टैम्पो की बीमा तीन महीने आगे बढ़ाया जाए क्योंकि लॉकडाउन में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मप्र शासन फिटनेस फीस भी माफ करे। मैजिक-टैम्पो चालकों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह की मदद भी करें।
ऑटो चालकों को 15 हजार रुपए की मदद दी जाए : ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अकील खान ने बताया तीन महीने से ऑटो चालकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। शासन उन्हें 5 हजार प्रतिमाह के हिसाब से मदद करे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/303Qcvs
via IFTTT