ऑपंचशील नगर मस्जिद के पास महिला डॉक्टर की कार ने तीन साल की मासूम की जान ले ली। महिला डॉक्टर यहां रहने वाले अपने बीमार रिश्तेदार को देखने जा रही थीं। गूगल मैप पर रास्ता देखते हुए भटककर मस्जिद के पास पहुंच गईं। तभी उनकी कार ने पिता की गोद में बैठी बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह खुद ही बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर डॉक्टर स्वाति की कार जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक बावड़ियाकलां निवासी स्वाति बेसवाल एमबीबीएस डॉक्टर हैं। बच्चे छोटे होने के कारण इन दिनों वे प्रैक्टिस नहीं कर रही हैं।
संकरी गली में कार डाल दी थी डॉक्टर स्वाति ने
पति निवेश ने बताया कि स्वाति के रिश्तेदार पंचशील नगर में रहते हैं और इन दिनों बीमार हैं। उनसे मिलने के लिए स्वाति रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे कार से जा रही थीं। घर का पता याद न आने पर उन्होंने गूगल मैप पर रास्ता देखा। रास्ता भटककर उन्होंने कार एक संकरी गली में डाल दी थी।
डॉक्टर की कार से ही बच्ची को लेकर गए थे अस्पताल
प्रत्यक्षदर्शी अतीक खान ने बताया कि मुस्कान उस वक्त अपने पिता मोहम्मद अफजल की गोद में बैठी थी। कार ने पिता-पुत्री दोनों को टक्कर मारी है। रहवासियों ने कार को रोक लिया और उसी कार से बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक बच्ची आईसीयू में भर्ती रही। बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के बाहर तैनात रहा भारी पुलिस बल
एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ-साथ मोहल्ले के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। एहतियातन यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शाम को ही बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर स्वाति की कार जब्त कर ली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gknAmp
via IFTTT