शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए अगले साल के मध्य तक चंबल नदी से पानी तिघरा तक लाने के लिए भोपाल से दिल्ली तक चल रही प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। ये भरोसा दिलाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने। शनिवार को भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल से पानी लाने और शहर के बीचों-बीच बहने वाली स्वर्ण रेखा पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग मंच से की थी। श्री चौहान ने कहा कि हम इन दोनों कामों को जल्द ही शुरू करके पूरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने कहा कि चंबल से पानी लाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता शीतला सहाय ने भी सपना देखा। जिसे पूरा करने के लिए हम ऋण भी स्वीकृत करा चुके हैं लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार के कारण ये प्रोजेक्ट अटक गया। अब इसे हम जल्द पूरा कराएंगे। कार्यक्रमों में सांसद विवेक शेजवलकर, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री माया सिंह आदि मौजूद थे।
सीएम और सिंधिया ने पहनाईं प्रद्युम्न को चप्पल
पेयजल की समस्या के समाधान तक नंगे पांव घूमने का संकल्प लेने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पलें पहनाईं। आयोजन के बीच में श्री सिंधिया ने इसके लिए सीएम से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं के लिए मंत्रियों को नंगे पांव घूमना पड़े, ये हमारी परंपरा नहीं है।
पवैया को दुपट्टा डाला तो तालियों से गूंजा पंडाल
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के गले में जैसे ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा का दुपट्टा डाला, वैसे ही पूरा पंडाल तालियों से गूंज गया। यहां श्री सिंधिया और श्री पवैया को आपस में बात करते देख भी लोगों में चर्चाएं शुरू हो गईं। श्री पवैया की कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर एक दिन पहले तक अटकलें लगाई जा रही थीं।
ग्वालियर पूर्व: तीन हजार कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सदस्यता लेने वाले 3 हजार 366 लोगों की सूची पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दी। वरिष्ठ नेता रामप्रकाश बघेल, पुरुषोत्तम बनोरिया, पूर्व विधायक दिवंगत रघुवीर सिंह बाबूजी के पुत्र रामसुंदर सिंह रामू, सुरेन्द्र शर्मा, मुरारीलाल ओझा, दिनेश शर्मा, गिर्राज गुर्जर, अविनाश यादव, बंटी गुर्जर, बबलू तोमर, राजीव कंसाना, बंटी बघेल, विद्यादेवी कौरव, देवेंद्र पटेल, पीपीएस वजीता, हरीसिंह यादव, रंजीत यादव, कुंदन खजुरिया, काशीराम देहलवार, कुलदीप चौहान, छाऊलाल यादव, जेपी मुदगल, मोतीलाल यादव, इस्लाम खाॅं, कुलदीप यादव, गिरिजा शर्मा, शैलेंद्र हेमाना, भूपेंद्र गुर्जर, अनिल कौशिक, राधे परिहार, भरत तिवारी, जोगेंद्र यादव, सूरज देशवार, अंगद सिंह बघेल, राकेश रजक आिद कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।
ग्वालियर विस
डाॅ. केशव पांडे, देवेंद्र तोमर, राजेंद्र जैन, रामअवतार बैस, भगवान दास प्रजापति, कमलेश कौरव, रमा पाल, शशि शर्मा, चंदूसेन, गुड्डू वारसी आदि के साथ 5243 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों की सूची ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौंपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l3RAGJ
via IFTTT