क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान धावड़िया गादी को ग्रामीणाें ने संवार दिया है। ग्रामीणाें ने चंदा एकत्रित कर देवस्थान की करीब दाे बीघा जमीन पर तार फेंसिंग की। इसके बाद समतलीकरण पाैधाराेपण किया। अशाेक, आम, नारियल सहित अन्य प्रजाति के 150 फलदार अाैर फूलदार पाैधे लगाए। साथ ही 500 पाैधे और लगाने का लक्ष्य रखा है।
दरअसल कई वर्षों से देवस्थान को संवारने की मांग की जा रही थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। परिसर में गाजर घास व अन्य कई प्रजातियों के पेड़-पौधे उग आए थे। जनप्रतिनिधियों से लगातार मांग करने के बावजूद भी कोई सहयोग करने को तैयार नहीं हुआ तो देवस्थान से जुड़े बेहरी निवासी शांतिलाल पाटीदार ने पांजरिया निवासी पोपसिंह पड़ियार, अनूप, सुदान, प्रदीप, पिंटू, अर्पित, विशाल, पवन सहित कुछ युवाओं के साथ देवस्थान पर पूजन के लिए आने वाले ग्रामीणों के सहयोग से देवस्थान को संवारने का संकल्प लिया। बेहरी सहित पांजरिया, खेड़ा, बावड़ीखेड़ा, बिड़गांव, रामपुरा, गुवाड़ी सहित करीब 26 गांवों में जाकर करीब 77 क्विंटल गेहूं और करीब 8 हजार रुपए नकदी चंदे के रूप में एकत्रित किए।
तीन महीने में बदल दी देवस्थान की काया
पर्याप्त राशि एकत्र होने के बाद देवस्थान को संवारने का कार्य शुरू हुअा। तीन महीने में करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से देवस्थान की काया बदल दी। सदस्यों ने बताया कि देवस्थान पर बिजली व पानी की अब प्रमुख समस्या है। इसके समाधान के लिए हम क्षेत्रीय विधायक व सांसद से मांग करेंगे। यदि वह सहयोग करें तो ठीक नहीं तो हम लोग और चंदा एकत्रित कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jlr9LK
via IFTTT