धौलपुर से बीना तक तीसरी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। बानमोर स्टेशन स्थित स्लीपर फैक्टरी को रेलवे ने शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह फैक्टरी शनिचरा के पास शिफ्ट होगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक शनिचरा के पास नई फैक्टरी का काम भी शुरू होने वाला है। शनिचरा में स्लीपर फैक्टरी का प्रोडक्शन मार्च तक शुरू करने की बात कही जा रही है।
दरअसल, तीसरी और चौथी लाइन बिछाने के कार्य में यह फैक्टरी बाधक बन रही है। इस कारण रेलवे ने शनिचरा शिफ्ट करनी की मंजूरी प्रदान की है। यह फैक्टरी शनिचार से करीब दो किमी दूर बनाने का कार्य किया जाएगा। शनिचरा स्टेशन पर पहले से ही रेल साइडिंग बनी हुई है। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इसी साइंडिंग को रेलवे अपग्रेड करेगा। रहा है। आने वाले दिनों में स्लीपर का निर्माण अब शनिचार के पास बनने वाली फैक्टरी में होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31mEexh
via IFTTT