ओएलएक्स पर आर्मी या अर्धसैनिक वाला बनकर एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले 127 लोगों पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ छह महीने पहले 40 लोगों ने शिकायत की थी। हालांकि अभी बदमाशों का कुछ अता-पता नहीं है। ओएलएक्स पर दी गई डिटेल्स के आधार पर कार्रवाई की गई है।
क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाले बदमाशों का एक नेटवर्क है। ये लोग अर्धसैनिक या आर्मी के अधिकारी व कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करते हैं। ऐसे कई मामलों में हुसैन जलगांववाला, प्रतीक सक्सेना, शुभम चौधरी, गणेश मोरे, अभिषेक देलवार सहित 40 लोगों ने शिकायतें की थीं।
इनसे आरोपियों ने आर्मी और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवान, सूबेदार, अधिकारी व प्लाटून कमांडर बनकर संपर्क किया था और टीवी, फ्रिज, आईफोन, स्कूटी, बुलेट, मारुती ईको कार, अल्टो 800, अपाचे बाइक, डीलक्स बाइक, बोलेरो, ओमनी वैन, यामाहा, कैमरा आदि सस्ते दाम में बेचने के बहाने ठगी की थी। आरोपी फर्जी आइडेंटिटी व कैंटीन के कार्ड दिखाकर विश्वास में लेते हैं। एडवांस राशि पेटीएम, गूगल पे व अन्य ई वॉलेट के जरिए लेते हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर भी अलग-अलग चार्ज वसूलते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kfE1DN
via IFTTT