सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे देखें कि किसी भी स्थिति में मनरेगा का काम मशीनों से न हो। पंचायतों को अधोसंरचना विकास व पेयजल के काम के लिए 1555 करोड़ व कोरोना की रोकथाम के लिए 275 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। इसका समुचित उपयोग करें।
सीएम गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत के 6 हजार सरपंचाें व पूर्व सरपंचों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना रोग शहरों से ही गांवों में पहुंचा है। अभी प्रदेश के 440 गांवों में 904 कोरोना के मरीज मिले हैं। सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों को राशि भिजवाई है। इसे मास्क, साफ-सफाई, साबुन, सैनिटाइजर, पीपीई किट आदि पर खर्च कर सकते हैं। विकास कार्य व पेयजल के लिए भी प्रत्येक ग्राम पंचायत को औसत 8 लाख दिए गए हैं। इसका उचित उपयोग करें। अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने व उसे भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने में मप्र पूरे देश में प्रथम है। प्रदेश की 22756 पंचायतों ने योजना अपलोड कर दी है।
सीएम ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का देसी नुस्खा भी बताया
सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का देसी नुस्खा बताया। कहा कि गिलोए को पानी में उबालें, एक कप में 5 तुलसी के पत्ते, 3 काली मिर्च व हल्दी डालकर उसका काढ़ा बनाकर पिएं। इसके साथ ही नियमित रूप से योगासन और प्राणायाम करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ArNVzW
via IFTTT
