शहर में स्थित जिला सहकारी बैंक में समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेचने वाले किसानों को अब भुगतान के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। क्योंकि बैंक द्वारा किसानों को एक बार में केवल चालीस से पैंतालीस हजार रुपए का ही भुगतान किया जा रहा है। वहीं किसानों का कहना है कि बैंक प्रबंधन अपने चहेतों को मनमाने तरीके से भुगतान कर रहा है। किसानों ने इसको लेकर कई बार अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
दरअसल समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेचने वाले किसानों का भुगतान जिला सहकारी बैंक से किया जा रहा है। लेकिन बैंक में रुपए निकालने के लिए किसानों को बार-बार आना पड़ रहा है। ऐसा बैंक प्रबंधन द्वारा केवल चालीस से पैंतालीस हजार रुपए तक की राशि का भुगतान करने की वजह से हो रहा है। अधिक राशि निकालने के लिए आने वाले किसानों को भी इतना ही भुगतान किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति कई दिनों से बन रही है, जबकि किसान कई बार तहसीलदार व एसडीएम से भी शिकायत कर चुके हैं। किसानों का कहना है कि बैंक प्रबंधन अपने चहेतों को मनचाहा भुगतान कर रहे हैं, जबकि उन्हें बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं। शिवम प्रजापति ग्राम सहारन ने बताया कि बैंक से एक लाख रुपए निकालने थे, लेकिन बैंक से केवल चालीस हजार रुपए ही दिए गए। जबकि बैंक कर्मचारियों द्वारा अपने चहेतों व परिचितों को चाहे जितना भुगतान कर रहे हैं।
नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन
गेहूं का भुगतान निकालने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है। लेकिन बैंक में सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हो पा रहा है और ना ही किसानों को सेनेटाइज किया जा रहा है। किसान बैंक के चैनल से लटके रहते हैं।
जल्द बढ़ाएंगे भुगतान
किसानों को 40 से 45 हजार तक हम भुगतान कर रहे हैं। जल्द इससे अधिक भुगतान शुरु कर दिया जाएगा।
प्रेमदत्त शर्मा, प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक, भितरवार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C2b3Wl
via IFTTT
