
पिछले कुछ दिनों से जिले में टिड्डी ने खासा आतंक मचा रखा है, इस टिड्डी दल के कारण जिलेवासी खासे परेशान हैं। वहीं प्रशासन भी इसे लेकर हैरान है। गुरुवार सुबह लाखों की संख्या में टिडि्डयों ने लवकुशनगर और चंदला क्षेत्र में धावा बोला। हालांकि ग्रामीणों ने बर्तन बजाकर शोर मचाकर टिड्डी दल को यूपी के नरैनी क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे लाखों की संख्या में टिडि्डयों ने राजनगर की ओर से बिगपुर गांव की सीमा में प्रवेश किया। जैसे ही ग्रामीणों को टिड्डी दल के आने की भनक लगी तो सभी ने बर्तन आदि बजाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे टिड्डी दल गड़रपुर, राजापुर, कटहरा, मड़वा, रतनपारा होते हुए मुड़ेरी पहुंचा।
ग्रामीणों ने शोर मचाकर टिड्डियों को खदेडा, जिससे यह दल स्थाई रूप से कहीं पर खेतों या पेड़ों पर डेरा नहीं जमा पाया। इसकी सूचना मिलते ही लवकुशनगर तहसीलदार अशोक रावत अमला लेकर मड़वा, कटहरा, रतनपारा पहुंचे लेकिन तब तक टिड्डी दल जा चुका था। मुड़ेरी से यह टिड्डी दल सुबह करीब 9 बजे चंदला क्षेत्र के छपरा गांव में प्रवेश कर गया। इसकी जानकारी लगते ही चंदला तहसीलदार पीयूष दीक्षित और सीएमओ अनंतराम पाठक फायर ब्रिगेड और दवा छिड़काव मशीन लेकर पहुंचे। तब तक ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाने पर टिड्डी दल बिना रुके आगे बढ़ गया।
दोपहर 12 बजे नरैनी क्षेत्र में पहुंचा दल: यह दल टिड्डी छपरा से माधौपुर, सिंहपुर, महोई, धाबा और गौहानी गांव पहुंचा। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर टिड्डी दल दोपहर करीब 12 बजे केन नदी को पार यूपी के नरैनी क्षेत्र में प्रवेश कर गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NbTwxe
via IFTTT