भोपाल स्टेशन पर 1 जून से 26 स्पेशल ट्रेनें रुकने लगेंगी। स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर से ही बाहर निकलना होगा। जो यात्री ट्रेन पकड़ने पहुंचेंगे, वे दोनों ही एंट्री से स्टेशन के भीतर जा सकेंगे। रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी का कहना है कि यात्रियों को दो घंटे पहले स्टेशन पहुंचा होगा, क्योंकि उनकी एंट्री गेट ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसे बुखार होगा, उसकी यात्रा कैंसिल कर दी जाएगी। वहीं, जो यात्री ट्रेन से उतरेंगे, उनकी स्क्रीनिंग प्लेटफॉर्म-6 के काउंटरों पर होगी। यदि किसी यात्री में कोरोना संबंधी कोई लक्षण मिलते हैं, तो उसे गाइडलाइन के अनुसार क्वारेंटाइन किया जाएगा।
भोपाल स्टेशन पर आते-जाते वक्त रुकेंगी 26 स्पेशल ट्रेनें
26 स्पेशल ट्रेनें आते-जाते वक्त भोपाल स्टेशन पर रुकेंगी। {ट्रेन से यात्रियों को अलग-अलग गेट से उतरना और चढ़ाना होगा। {प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 6 पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में लगकर स्टेशन के भीतर जाना होगा। {सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एंट्री से लेकर प्लेटफॉर्म तक पर पीले व सफेद रंग के पेंट से गोले बनाए गए हैं।
कुर्सियों पर दूर-दूर बैठने की व्यवस्था
प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुर्सियों पर यात्रियों को दूर-दूर बैठना पड़ेगा। इसकी निगरानी आरपीएफ व जीआरपी के जवान करेंगे। साथ ही यात्रियों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
एफओबी का काम पूरा हुआ
स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को आवागमन में कोई समस्या न हो, इसके लिए पुराने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के मेंटेनेंस, उस पर टाइल्स लगाने और रैंप को मजबूत करने का काम पूरा कर लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36DoBCA
via IFTTT