साइबर सेल पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह छोटे-छोटे अमाउंट का लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो ले लेता था। फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एप के जरिए उनका ऑनलाइन खाता खुलवाकर उसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर देता था। फिर लोन के लिए अप्लाय कर देता। बैंक से खाते में राशि आने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार पर पेटीएम के जरिए दूसरे बैंक में रुपए ट्रांसफर कर देता था, जबकि लोन जिसके दस्तावेज थे, उसके नाम पर चढ़ जाता।
साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी बिजलपुर निवासी सुरेशचंद्र सिंह है। इसके खिलाफ 7 मार्च को गारी पिपलिया के जीवन पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी। टीआई अंबरीश मिश्रा ने जांच की तो पता चला कि आरोपी रिंग रोड या बायपास पर इंडिया बुल्स का बैनर लगाकर लोगों को झांसा देता है। इसने जीवन के साथ भी ऐसा ही किया था। जब बैंक से जीवन को लोन चुकाने का नोटिस आया तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पास कई अलग-अलग नंबरों की सिम है, जिससे उसने करीब आठ-दस लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी की है।
इंडिया बुल्स के नाम पर शहर में बड़ा रैकेट सक्रिय, पुलिस बेखबर
शहर में इंडिया बुल्स के नाम पर कई ऐसे एजेंट सक्रिय हैं जो लोगों के दस्तावेजों पर खुद लोन निकाल लेते हैं। इससे लोगों पर लोन चढ़ने के साथ ही उनका सिबिल रिकॉर्ड भी बिगड़ जाता है। कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर, व्यापारी और किसानों के साथ ऐसा हो चुका है। ऐसी शिकायत कुछ समय पहले तुकोगंज थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। इस मामले में साइबर सेल पुलिस इंडिया बुल्स के संचालकों से भी पूछताछ करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DU7273
via IFTTT