जिले में कोरोना का संक्रमण बदलते मौसम के साथ बढ़ रही लोगों की बेफिक्री और लापरवाही के कारण बढ़ रहा है। अब तक के संक्रमण काल में शनिवार को सबसे ज्यादा 35 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें छीपाबड़, चारुवा, हरदा, महेंद्रगांव, हंडिया के रोगी शामिल हैं। कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे सभी को अपनी चपेट में लेने लगा है। फिर भी लोग इसके प्रति गंभीर नहीं हैं। शनिवार को रिकॉर्ड 35 लोग संक्रमित निकले। फिर भी बाजार में दुकानों पर लोग झुंड में नजर आ रहे हैं।
कई लोग अभी भी मास्क से परहेज कर रहे हैं। सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं। एक बाइक पर तीन से चार लोग बैठकर घूमते देखे जा सकते हैं। प्रशासन भी अब सख्त नहीं है। ऐसे में लोगों की लापरवाही भी बढ़ रही है। 28 अप्रैल को पहला संक्रमित व्यक्ति मिला था। संक्रमितों का आंकड़ा 364 तक जा पहुंचा है, लेकिन एक भी मामले में अभी तक प्रारंभिक कांटेक्ट की पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना मुश्किल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jbmzip
via IFTTT