कलेक्टर बंगले के सामने मातुश्री कॉलोनी के बाजू में स्थित गोविंद कुंज कॉलोनी में लंबे समय से कई प्लॉट खाली पड़े हैं। जिसमें लोगों ने कचरा घर बना लिया है। नालियां टूट गई हैं। इस कारण पानी सामने सड़क पर बहता है। खाली प्लॉट में पानी जमा होने से कीचड़ व गंदगी तथा मच्छरों को बढ़ावा मिल रहा है। इससे मौसमी बीमारियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
गाेविंद कुंज निवासी कितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को नपाध्यक्ष जैन और सीएमओ को पत्र लिखकर कहा कि गोविंद कुंज कॉलोनी के खाली प्लाॅट मालिकों को नपा की ओर से नोटिस भेजकर सफाई कराने या भर्ती डलवाकर इन्हें समतल कराया जाए। मालूम हो कि नपा ने गुरुवार को शहर की विभिन्न काॅलोनियों में स्थित ऐसे 100 प्लाॅट मालिकों को नोटिस भेजे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31iDhGh
via IFTTT