राजधानी में दो दिन से खुल रहे अधिकतर बाजार लगभग सुनसान हैं। न्यू मार्केट, दस नंबर और चौक बाजार, जो चहल-पहल के लिए ही जाने जाते हैं, वहां भी तेज गर्मी के कारण ग्राहक कम ही पहुंच रहे हैं। यही हाल शहर के अन्य बाजारों और दुकानों का भी है। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि पिछले 63 दिनों में सभी लोग कोरोना काल का न्यू नॉर्मल समझ चुके हैं। वे अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग हैं। वे जानते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ कारोबार कैसे करना है। ऐसे में बाजारों का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर 7 बजे तक किया जाना चाहिए। अन्यथा बाजारों का खुलना सिर्फ
रस्मअदायगी बनकर रह जाएगा। शुक्रवार को सर्राफा जैसे अहम बाजारों के साथ कुछ अन्य मार्केट खुलने हैं। इनसे जुड़े व्यापारी भी टाइमिंग को लेकर खासे चिंतित हैं।
पिछले 4 दिन से पारा 440 के आसपास
- 5 से 20 फीसदी रही अधिकतर बाजारों में दो दिनों में ग्राहकी
- 64 दिन बाद आज खुलेगा पुराने शहर का प्रमुख सर्राफा बाजार
शाम 5 बजे तक ग्राहक नहीं
-श्यामबाबू अग्रवाल, अध्यक्ष, राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के बाद तेज गर्मी पड़ने लगती है। शाम 5 बजे तक ग्राहक बाजार में नहीं आते। कपड़ा बाजार शाम 7 बजे तक खुलने ही चाहिए।
सुबह 7 से शाम 7 तक हो
-अजय देवनानी, सचिव, न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के मुताबिक,जब किराना, मेडिकल और दूसरे जरूरी सामान की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुल रहीं है तो शेष बाजार भी इसी समय खुल सकता है।
जो खुले, खाली ही रहे
-नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री सर्राफा एसोसिएशन, भोपाल के मुताबिक, पिछले दिनों में जो भी बाजार खुले, खाली पड़े रहे। बाजार शााम 7 बजे तक खुलें, ताकि माैसम ठंडा होने पर ग्राहक बाजार में आ सकें।
मौजूदा समय काफी नहीं
भूपेंद्र जैन, अध्यक्ष, कैट, मप्र के मुताबिक,कपड़ा, बर्तन और गहनों की दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलनी चाहिए। मौजूदा समय बाजार के लिए बिलकुल काफी नहीं है। ग्राहक या तो सुबह आएगा या फिर शाम को।
सीधी बात-यदि परेशानी है तो एक जून से समय में बदलाव कर सकते हैं:कलेक्टर तरुण पिथोड़े
तेज गर्मी के कारण बाजार सुनसान हैं। व्यापारी दुकान शाम 7 बजे तक खोलने की मांग कर रहे हैं?
- यदि व्यापार संबंधित परेशानी है तो परीक्षण कराने के बाद एक जून से समय में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
- कुछ व्यापारियों का सुझाव है कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जानी चाहिए।
- इस सुझाव पर अगले एक-दो दिन में कोई फैसला लिया जा सकता है।
ऑटोमोबाइल मार्केट कब तक खुलेगा? इसके लिए क्या तैयारी है?
- टू-व्हीलर और कार शो रूम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोल सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि भीड़ न हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ddVw3g
via IFTTT