
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग बचे रहे इसलिए बरुफाटक गांव के युवाओं ने मुख्य मार्ग पर बैरिकेड्स और बैलगाड़ी खड़ाकर सील कर दिया है। इसके बाद भी यहां से आवाजाही न हो, इसलिए गांव के युवा बारी-बारी से पहरा देते है। गांव के रोहित गुप्ता ने बताया कि गांव के चौराहे पर बैलगाड़ी व बैरिकेट लगाकर बाहर से आने वाले लोगो गांव में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है। गांव के युवा 25 मार्च से लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं ताकि गांव के लोग कोरोना महामारी से बचे रहे। गांव के जगदीश मुजाल्दे, निखिल अग्रवाल, राधेश्याम माली, भारत मुजाल्दे, नईम खान, विक्की यादव, कालू यादव, भूरिया जमरे सहित अन्य युवा बारी-बारी से पहरा देते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XXpCmR
via IFTTT