
सेकंड बटालियन के कमांडेंट और उनकी पत्नी के बाद शुक्रवार को उनकी सास सहित आठ मरीज काेरोना पॉजिटिव मिले हैं। उधर, मुरैना में पांच, भिंड में छह और श्योपुर में एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।दो दिन पहले आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत और उनकी पत्नी डाॅक्टर अभिलाषा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें नोएडा से ग्वालियर आईं उनकी सास कमलेश भी संक्रमित पाई गई हैं।
वहीं जेबी मंघाराम फैक्टरी में क्वालिटी चेकर और बिरला नगर में पदस्थ एएनएम सरोज राजपूत के पति शिशुपाल राजपूत भी पॉजिटिव निकले। चिंता की बात यह है कि सैंपल देने के बाद भी शिशुपाल फैक्टरी में काम कर रहे थे। ऐसे में उनके संपर्क में आने वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। दिल्ली से लौटे धर्मेंद्र रजक और जगदंबा कॉम्पलेक्स में रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करने वाले प्रतीक भी पॉजिटिव निकले हैं। धर्मेंद्र रजक दिल्ली स्थित कैग कार्यालय के हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में कार्य करता है।
जिला अस्पताल स्थित टीबी लैब में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आगरा से लौटे हरिशंकरपुरम निवासी आशुतोष गुप्ता और संक्रमित लीलाधर की पत्नी रीना, बेटा गौतम और हरेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
आईसीएमआर की वॉयरोलाजिकल लैब में कुल 791 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 590 ग्वालियर के हैं। जिसमें 215 की पूल सैंपलिंग की गई। कुल दो (प्रतीक कुमार और शिशुपाल) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YUgE8z
via IFTTT