मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं, लेकिन इंदौर में अभी इसे लागू नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि फिलहाल रविवार को ही लाॅकडाउन रहेगा। संक्रमण अधिक होने की स्थिति में आपदा समूह की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा। तब तक बाजार लेफ्ट-राइट के हिसाब से ही खुलेंगे। यदि शासन से सरकारी विभागों में 30 और 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश आते हैं तो उस पर जरूर अमल किया जाएगा।
उधर, सोमवार को पांच दिन बाद नए मरीजों का आंकड़ा 100 से नीचे आया है। 70 नए मरीज मिले हैं। इनमें पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी शामिल हंै। उनके बेटे अजीत बाैरासी ने बताया कि कनाड़िया क्षेत्र के एक कार्यकर्ता के पॉजिटिव आने के बाद परिवार के सभी लोगों की जांच करवाई गई। इसमें पिताजी (प्रेमचंद गुड्डू) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अलावा 1606 सैंपल की जांच में 1303 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 4 लोगों की मौत भी हुई है। मरीजों का आंकड़ा 6225 हो गया है। 299 लोग अब तक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
विधायक शुक्ला के परिवार के 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
विधायक संजय शुक्ला, उनकी पत्नी, दोनों बेटों सहित परिवार के 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले दिनों परिवार में दो सदस्य पॉजिटव आए थे। सभी की जांच में दो और सदस्य पॉजिटिव आए हैं। बाकी की रिपोर्ट निगेटिव है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव का भी बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट हुआ। वे भी सांवेर क्षेत्र में ही सक्रिय हैं।
आरटीओ ऑफिस तक पहुंचा कोरोना, महिला कर्मचारी निकली पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण आरटीओ ऑफिस तक पहुंच गया। परमिट सेक्शन की एक महिला कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को पूरे आरटीओ को सैनेटाइज करवाया गया। परिसर में अब एजेंटों की एंट्री भी कम कर दी गई। ड्राइविंग लाइसेंस के अपॉइंटमेंट और परमिट के कार्य के लिए आने वाले लोगों को ही एंट्री दी जा रही है। इसी तरह आईआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकारी में पिछले दिनों हल्के से लक्षण पाए जाने के बाद उन्होंने जांच करवाई। रविवार रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके पहले ही वे खुद को क्वारिन्टाइन कर चुके थे। आईआईटी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या चार हो गई है।
प्रदेश: एक दिन में सबसे ज्यादा 17 मौतें
प्रदेश में सोमवार को कोरोना से 17 मौत हुई। मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीं प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं। 1 जून तक प्रदेश में कुल 358 मौतें हुई थी। इसके बाद 1 जुलाई को यह आंकड़ा बढ़कर 581 पर पहुंच गया। जबकि सात जिले उमरिया, डिंडोरी, आगर मालवा, अनूपपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह में अब तक कोरोना की वजह से एक भी मृत्यु नहीं हुई है।
आज समझाइश कल से कार्रवाई
व्यावसायिक क्षेत्रों में फल और सब्जी के ठेले नहीं होंगे खड़े
भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए व्यावसायिक क्षेत्रों में फल और सब्जी के ठेले खड़े नहीं करने दिए जाएंगे। साथ ही अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडियों पर एसडीएम और सीएसपी नजर रखेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि ठेले वाले चलते फिरते ही व्यापार करेंगे। पहले दिन उन्हें हिदायत दी जाएगी और बुधवार से कार्रवाई की जाएगी। अभी वे जिस साइड का मार्केट बंद रहता है, उस तरफ खड़े होकर भीड़ लगा लेते हैं।
कोरोना मरीजों के लिए 28 निजी अस्पतालों में 496 बेड आरक्षित
प्रशासन ने 28 निजी (ग्रीन कैटेगरी के) अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बेड आरक्षित रखने के आदेश दिए हैं। इन अस्पतालों को अलग आइसोलेशन जोन बनाकर कुल 496 बेड आरक्षित रखने होंगे। इन अस्पतालों में आईसीयू कैटेगरी के 77, एचडीयू के 25, ऑक्सीजन वाले 299 व सामान्य 95 बेड मिल सकेंगे। इस कैटेगरी में गोकुलदास अस्पताल को भी शामिल करते हुए वहां भी कोरोना मरीजों के लिए कुल 23 बेड मरीजों के लिए आरक्षित रखने के आदेश हुए हैं। अस्पताल में करीब डेढ़ महीने पहले एक दिन में चार की मौत हुई थी।
इलाज का खर्च मरीज खुद उठाएंगे
इन अस्पतालों मेंमरीजों को खर्च खुद वहन करना होगा, सरकारी अस्पतालों, इंडेक्स व अरबिंदो में उपचार नि:शुल्क हो रहा है। खर्च सरकार वहन कर रही है। कलेक्टर ने अस्पतालों को तीन दिन का समय दिया है। मानक प्रक्रिया जारी की है, जिससे अन्य मरीजों को समस्या नहीं आए। इन अस्पतालों में कुल 3271 बेड हैं।
कोरोना मरीजों का इलाज अब इनमें भी
अपोलो, एप्पल, अरिहंत, बॉम्बे, सीएचएल, चोइथराम, क्लॉथ मार्केट, यूरेका, गीता भवन, गोकुलदास, ग्रेटर कैलाश, गुर्जर, लाइफ केयर, मयूर, मेदांता, मेडीकेयर, मेवाडा मेडीकेयर महू, रॉबर्ट नर्सिंग होम, सेंट फ्रांसिस, शकुंतला, शैल्बी, एसएमएस एनर्जी, एसएनजी, सुयश, सिनर्जी, यूनिक, वर्मा यूनियन व विशेष अस्पताल रिंग रोड।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hoUbbD
via IFTTT