पत्नी के अत्याचारों से तंग आकर गांव चांणसौली के राज कुमार ने सरकारी स्कूल में पीपल के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई राकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी करीमता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मृतक के भाई राकेश कुमार ने शिकायत में कहा कि उसके भाई राजू की शादी 2018 में तलाकशुदा करीमता से हुई थी।
करीमता शादी के कुछ समय बाद ही राजू से लड़ाई झगड़ा करने लगी थी। इसी बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन करीमता के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। जिस कारण राजू मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था। शनिवार को भी करीमता ने राजू के खिलाफ नारायणगढ़ थाने में शिकायत कर दी थी, लेकिन पंचायती फैसला हो गया था।
रात को राजू ने पत्नी से खाना मांगा लेकिन उसने नहीं दिया। जब राजू ने खुद खाना थाली में डाल लिया तो करीमता ने उसकी थाली फेंक दी। इसी बात पर झगड़ा हुआ। परिजनों ने बीच बचाव कर राजू को पशुओं के बाड़े में सुला दिया। रविवार सुबह राजू का शव स्कूल में लगे पीपल के पेड़ पर झूलता मिला। राजू के 8 माह की बेटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33lw7CK
via IFTTT