रक्षा बंधन से दो दिन पहले यानी शनिवार शाम 5 बजे नयापुरा रंगवासा में 14 साल की नौवीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर में बड़ा भाई और दो बहनें हैं। परिजन का कहना है कि वह घर के छोटे-मोटे काम बताने पर नाराज हो जाती थी, लेकिन बाद में फिर मान जाती थी।
राऊ पुलिस के अनुसार छात्रा का नाम सोनाली पवार था। पिता सुरेश ने बताया कि घटना के वक्त वह कमरे में अकेली थी। छात्रा की मौसी ने बताया कि वह परिवार में सबकी चहेती थी। घटना वाले दिन भी वह किसी बात पर नाराज हो गई थी। लगा अभी मान जाएगी, लेकिन जब वह कापथोड़ी देर बाद जब परिजन ने दरवाजा खोला तो सोनाली फांसी के फंदे पर थी। उसे देखकर घर वालों के होश उड़ गए।
नशे में अधेड़ ने किया आत्मदाह, मौत
इंदौर। परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ ने खुद को आग लगा ली। अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परदेशापुरा पुलिस के अनुसार शीलनाथ कैंप कुलकर्णी का भट्टा में रहने वाले 58 वर्षीय जय प्रकाश की मौत हो गई। उसने शनिवार शाम 7 बजे खुद को आग लगा ली थी। उसके दो लड़के और एक लड़की है। वह शराब पीने का आदी था। पत्नी सब्जी का ठेला लगाती है।
डाइट परिसर के सुसाइड मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने मांगी फरार कर्मचारियों की जानकारी
बीजलपुर स्थित डाइट परिसर में सात साल से अवैध तरीके से विभाग के बाहर के परिवार को रखने के मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने पत्र लिखकर शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है। साथ ही फरार तीनों सरकारी कर्मचारियों के संबंध में भी पूरी जानकारी देने को कहा है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट और मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस जांच में आगे बढ़ रही है।
राजेंद्र नगर टीआई सुनील शर्मा के मुताबिक तीनों फरार कर्मचारियों शास्त्री दंपती और महिला अकाउंटेंट के बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है। इसके लिए विभाग को लिखे पत्र से यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि तीनों विभाग में क्या काम करते थे और कितने समय से यहां पर रह रहे थे। साथ ही यह भी जानकारी जुटा रहे हैं कि कोई बाहरी व्यक्ति कैसे विभाग के परिसर में बिना किसी को सूचना दिए और अनुमति लिए सात साल से रह सकता है। इस संबंध में विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं की गई। इसके अलावा मृतक के परिजनों के बयान भी लिए गए हैं। उसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक पर मकान खाली करने को लेकर काफी दबाव बनाया गया है। इससे वे काफी लंबे समय तक सदमे और तनाव में था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1isEV
via IFTTT