
फिल्टर प्लांट से टंकियों तक पानी पहुंचाने वाली मोटर बुधवार रात को जल गई। इसके चलते शहर के कुछ क्षेत्रों में दो घंटे देरी से जल वितरण हुआ। प्लांट पर रिजर्व में रखी मोटर लगाकर टंकियों तक पानी पहुंचाया गया। गुरुवार सुबह मोटर को रिपेयरिंग के लिए सेंधवा भेजा गया। कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से लोडिंग वाहन में मोटर रखवाई।
पुराने फिल्टर प्लांट पर बुधवार रात को 125 हॉर्स पॉवर की मोटर अचानक जल गई। इसके चलते टंकियां नहीं भर सकी। गुरुवार सुबह रिजर्व में रखी मोटर लगाकर टंकियों तक पानी की सप्लाय शुरू की गई। इससे चलते शहर के कुछ क्षेत्रों में दो घंटे देरी से यानी सुबह 9 बजे से पानी की सप्लाय शुरू हो सकी। जल प्रदाय प्रभारी व उपयंत्री प्रदीप गंगराड़े ने बताया मोटर जलने से गुरुवार सुबह जल प्रदाय में परेशानी आई थी। लेकिन रिजर्व में रखी मोटर लगाकर शहर में पानी वितरित किया गया। जली मोटर को रिपेयरिंग के लिए सेंधवा भेजा है। गर्मी सीजन में पानी के लिए लोगों को परेशान नहीं होने देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zrPUDx
via IFTTT