
लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश आजीविका मिशन से जुड़े समूह के अंतर्गत बने स्व सहायता समूहों की सदस्य में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ दिलवा रही है। वहीं गांव में भी जाकर घर-घर रुपए निकालकर देने का कार्य कर रही है। चाचरिया की बैंक सखी ने लॉकडाउन के बाद से अब तक 732 ट्रांजेक्शन कर 11 लाख 67 रुपए का लेनदेन कर चुकी है।
सेंधवा विकासखंड के चाचरियापाटी निवासी कमला पति कालूसिंग बैंक सखी के रूप में काम कर चाचरियापाटी, केलपानी, खुर्माबाद, जुलवानिया, भामपुरा, रामगढ़ी और शिवनिया के ग्रामीणों को घर बैठे ही बैकिंग सुविधाओं का लाभ दिला रही है। कमला आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित कमला स्वयं सहायता समूह की सदस्य भी है। बैंक सखी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। वर्तमान में लाकॅडाउन के कारण लोग घरों में है। ऐसे समय में ग्रामीणों को बीमारी का इलाज एवं आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए रुपए की जरूरत है, लेकिन वे बैंक तक नहीं पहुच पा रहे हैं।
विभिन्न पेंशन के लिए बुजुर्ग व महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंनें घर बैठे बैकिंग सुविधा का लाभ दिलानें का संकल्प लिया। इसी जज्बों को देखते हुए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की चाचरियापाटी शाखा ने उन्हें कियोस्क सेंटर की मान्यता, बायोमेट्रिक मशीन एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई। कमला चाचरियापाटी में ही घर पहुंच बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।
मनरेगा : 305 काम शुरू, 5226 लोगों को मिला रोजगार
जिले में लॉकडाउन के दौरान मिली छूट के मद्देनजर 305 कार्य शुरू किए गए हैं। इससे रोजाना 5226 लोगों को काम मिल रहा है। जल्द ही इन कामों की संख्या बढ़ाई जाएगी। क्योंकि 1234 कार्यों का मस्टर जारी करवाया गया है। जैसे-जैसे पंचायतों में काम की डिमांड प्राप्त होगी, वैसे काम शुरू किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने बताया राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी लॉकडाउन के दौरान गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 305 काम शुरू किए गए। इससे वर्तमान में 5226 मजदूरों को रोजगार मिला है।
सेंधवा में सबसे ज्यादा मजदूरों को मिला काम
सबसे ज्यादा काम पाटी ब्लॉक में शुरू हुए हैं। जबकि सेंधवा में सबसे ज्यादा मजदूरों को काम मिला है। सरियाम ने बताया विकासखंड बड़वानी में 38 कामों में 523 मजदूर, निवाली में 39 कार्यों में 718, पानसेमल में 39 कार्यों में 402, पाटी में 41 कार्यों में 707, राजपुर में 36 कार्यों में 529, सेंधवा में 70 कामों में 1915, ठीकरी में 42 कार्यों में 432 मजदूरों को रोजाना रोजगार मिल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VTcXP9
via IFTTT