हाेशंगाबाद- खंडवा स्टेट हाईवे पर वेयर हाउस के पास पटवारी काे गाेली मारने वाले आराेपी ओम प्रकाश जाट की कार मंगलवार काे घटना स्थल से 150 मीटर दूर कड़ाेला गांव के रास्ते पर झाड़ियाें में मिली। पुलिस ने कार जब्त कर सिविल लाइन थाने में खड़ी की है। इधर, गंभीर हालत में भाेपाल रैफर पटवारी की हालत में सुधार है।
एक दिन पहले साेमवार दोपहर निलंबित पटवारी गाैरीशंकर व्यालसे बाइक से खिरकिया की ओर जा रहे थे। पीछे उनके परिजन कार से आ रहे थे। इसी दाैरान दोपहर 2.30 बजे आराेपी ओमप्रकाश जाट निवासी रातातलाई ने स्टेट हाईवे पर वेयर हाउस के पास देशी कट्टे से पटवारी गाैरी शंकर व्यालसे काे यह कहते हुए गाेली मार दी कि वह अपनी पत्नी काे नहीं ले जा सकता। गाेली पटवारी के कान के पास से छूते हुए निकल गई। उसे कनपटी में छर्रे लगे हैं। दूसरी गाेली पटवारी के परिजनाें की कार में लगी थी। सिविल लाइन टीआई एसआर धुर्वे ने बताया कि अाराेपी जिस काली कार से आया था, वह घटना स्थल से करीब 150 मीटर दूर झाड़ियाें में सुनसान स्थान पर मिली है। उन्होंने बताया कि आराेपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHi0vp
via IFTTT