केंद्र सरकार के द्वारा रेल कर्मचारियों का डीए बंद करने के विरोध में डब्ल्यूसीआरईयू के तत्वाधान में कर्मचारियों ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर काली पट्टी बांध कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन लगातार एक सप्ताह तक चलेगा।
डब्ल्यूसीआरईयू के स्थानीय सचिव संजय जैन ने बताया कि कोविड-19 की दुर्गम परिस्थितियों एवं जान जोखिम में डाल कर रेल कर्मचारी काम कर रहे हैं। बावजूद कर्मचारियों का केंद्र सरकार के द्वारा डीएम बंद किया जा रहा है। जिसका कर्मचारियों के द्वारा विरोध जताते हुए रेल कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है।
यह विरोध प्रदर्शन 1 सप्ताह तक चलेगा। साथ ही लॉकडाउन के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में संतोष सैनी, जार्ज सैमुअल, बीके दुबे, आनंद दुबे, डेलन सिंह,शुभम, आशीष झा, काजिम जैदी, रवि राय, सोहन सिंह सैनी, राम नरेश अहिरवार, अफसर अली सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fanVbY
via IFTTT