
एनएफएल के विजयपुर स्थित एनएफएल में बतौर मैनेजर पदस्थ रहे सत्येंद्र शर्मा की नाइजीरिया में कोविड 19 संक्रमण से मौत की खबर है। यह घटना 22 अप्रैल देर शाम की बताई जाती है। त्रासदी यह है कि मौजूदा हालात को देखते हुए उनका शव भी भारत नहीं लाया जा सकता। इसके चलते गुना व भोपाल में रहने वाली उनकी मां, पत्नी, इकलौती बेटी सहित पूरा परिवार उनका आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाएंगे।
नाइजीरिया सरकार और संबंधित कंपनी ने यह आश्वासन दिया है कि उनके अंतिम संस्कार का वीडियाे परिवार को उपलब्ध करा दिया जाएगा। अप्रैल 2019 तक श्री शर्मा अपने परिवार के साथ हाट रोड स्थित पशुपालन विभाग के ठीक सामने रहते थे। उनके रिटायरमेंट में अभी कुछ साल बचे थे लेकिन नाइजीरिया के लागोस की कंपनी दांगोटे इंडस्ट्रीज प्रा.लि. से ऑफर मिलने के बाद उन्होंने एनएफएल का जॉब छोड़ दिया। छोटे भाई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल 2019 को वे नाइजीरिया रवाना हुए थे। उनकी बेटी देहरादून में है और पत्नी भोपाल में रह रही है।
कब क्या हुआ
16 अप्रैल : परिवार को बताया गया कि मलेरिया के लक्षण दिखने की वजह से उन्हें नाइजीरिया के याबा शहर के उस अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां संक्रामक रोगों का इलाज हो रहा है। ।
17 अप्रैल : उनकी हालत काे देखते हुए शर्मा का कोरोना टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया गया। तब कहा गया कि 19 अप्रैल तक रिपोर्ट आ जाएगी। लेकिन 24 अप्रैल तक पुष्टि नहीं हो पाई।
21 अप्रैल : परिजनों ने कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से बात की तो उन्हें कहा गया कि श्री शर्मा की हालत स्थिर है।
22 अप्रैल : सूचना मिली कि श्री शर्मा को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। शाम को सूचना मिली कि उनका देहांत हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KwQpyj
via IFTTT