इंदौर से सीधे इंटरनेशनल कार्गो की सुविधा जल्द शुरू होगी। उद्योगपतियों का कहना है 150 किलो से अधिक वजन वाले कार्गो बुकिंग की सुविधा होना चाहिए, अभी अधिक वजन वाले कार्गो नहीं लिए जाते हैं। प्रतिस्पर्धी दरों पर बुकिंग होना चाहिए, तभी इसका वास्तविक लाभ मिलेगा। उद्योगपतियों, एयरपोर्ट अधिकारियों व एयरलाइंस अफसरों के साथ शनिवार को रेसीडेंसी में हुई बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा इंटरनेशनल कार्गो शुरू होने के बाद विदेश माल भेजने के लिए मुंबई और दिल्ली पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। बैठक में कार्गो के महाप्रबंधक आरसी डबास, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के सुबेर रामपुरवाला आदि मौजूद थे। अब कार्गो के लिए 21 जुलाई को एयर कंपनियों के साथ बैठक होगी।
एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ाएं
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया और सचिव सुनील व्यास ने सुझाव दिए कि इंदौर एयरपोर्ट से विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ना चाहिए जो लगभग 200 प्रस्तावित की गई थी। अधिक उड़ानों के होने से उसी दिन माल भेजने की सुविधा मिल सकेगी। बैठक में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी, उद्योगपति प्रकाश जैन, अनिल पालीवाल, अनिल जोशी, फार्मा सेक्टर से हिमांशु शाह, सुभाष रिजवानी, अमित चावला, राजेन्द्र मतलानी, दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न संंगठनों व निर्यात से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZLpA25
via IFTTT