कोरोना महामारी की रोकथाम व उससे नागरिकों के स्वास्थ्य के बचाव के लिए गठित मेडिकल जांच टीमों द्वारा 2 दिनों में 1429 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जबकि 78 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया।
टॉस्क फोर्स सचिव डॉ. हेमंत मरैया ने बताया कि सोमवार को 696 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, इनमें 66 लोग बाहर से आए थे, जिनमें 54 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। वहीं उपार्जन केंद्रों में पहुंचे किसानों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसी तरह मंगलवार को 733 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इनमें 50 लोग बाहर से आए थे बाकी 683 उपार्जन केंद्रों में पहुंचे किसान शामिल थे। बाहर से 50 लोगों में 21 को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया, जबकि 3 को होम क्वारेंटाइन किया गया है। इस तरह 2 दिनों में 78 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। डाॅ. मरैया ने बताया कि शनिवार को जिन 3 लोगों का स्वाब सेंपल भोपाल लैब जांच के लिए भेजा गया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
टॉस्क फोर्स सचिव डॉ. हेमंत मरैया ने बताया कि नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित डॉ. केपी बमोरिया, डॉ. दीपक राठौर, डॉ. मोहित राजपूत, डॉ. नितिन पांडेय, डॉ. अरुण शुक्ला, डॉ. विकेश असाटी, डाॅ. हरगोविंद राजपूत, डॉ. धीरज सोनी, सीएचओ पूजा यादव, मनीषा उइके, दयाराम अहिरवार, लैब टैक्नीशियन अमित असाटी, हीरा लाल जैन, प्रीति पांडेय, नर्स संध्या शर्मा, दुर्गा रामगढ़िया, लली तिवारी, ओपी नामदेव, उर्मिला सैयाम, बालचंद्र रैकवार की टीम ने लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। उनकी टीमें लगातार सूचना वाले स्थानों पर पहुंच कर जांच कर रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35fGXsX
via IFTTT