राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) 23 जून से अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू कर रहा है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले पारंपरिक विश्वविद्यालय भी 29 जून से परीक्षाएं संचालित कर रहे हैं। इस बात को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में शनिवार को राजभवन में कुलपतियों और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कुलपतियों ने परीक्षा आयोजन को लेकर अपनी समस्याएं रखीं और कहा कि जिला प्रशासन ने विभिन्न कॉलजों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने अधिग्रहित कर रखा है। यदि यह जिला प्रशासन के अधिग्रहण में रहेंगे तो इन कॉलेजों में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नहीं हो सकेगी। इसके चलते उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने कहा है कि वे इस संबंध में चर्चा कर इन्हें मुक्त कराने के लिए निर्देश जारी करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/378Wr2K
via IFTTT