मानसून सत्र 2020 में वन विभाग पौधारोपण अभियान चलाएगा। इसके लिए जिले की 900 हेक्टेयर वन भूमि सगोनी दमोह तारादेही तेजगढ़ हटा में वन विभाग की सभी योजनाओं के तहत दमोह वन मंडल क्षेत्र में 12 लाख विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयार हो चुके हैं।
पौधारोपण अभियान के लिए सगोनी वन परिक्षेत्र की बीट बनवार आरएफ 412 झरौली में 50 हजार आरएफ 411 बनवार में 30 हजार बरसात होने पर पौधारोपण का कार्य शुरु करवाया जाएगा। गड्डो में गोबर खाद डालने का कार्य शुरू हो गया और तार फेंसिंग के लिए रेत गिट्टी सीमेंट का आना शेष है। समय के पहले प्री मानसून की दस्तक देने पर पौधरोपण का कार्य बनवार और झरौली क्षेत्र के किनारे से विभाग की खाली पड़ी जमीन पर रोपकर पहाड़ियों को हरा भरा बनाया जाएगा। इसके अलावा वन रेंज स्तर पर पौधारोपण अभियान की तैयारियां शुरु कर दी गई है।
बनवार बीट में कैंपा मद के तहत रोपे जाएंगे 80 हजार पौधे
सगोनी वन परिक्षेत्र की बनवार बीट के आरएफ 412 झरौली आरएफ 411 बनवार मैं कैंपा मद के तहत 80 हजार पौधारोपण की तैयारी अंतिम दौर पर है। बीट गार्ड बल्वंत सिंह ने बताया कि बनवार की पहाड़ियों सहित झरौली की खाली भूमि पर 80 हजार पौधरोपण के लिए गड्डों का कार्य पूर्ण होने के बाद गोबर खाद गड्डों में डाल दिया गया। पौधरोपण होने के पहले तार फेंसिंग के लिए सीमेंट गिट्टी रेत आना शेष है। डीएफओ विपिन पटेल ने बताया कि वन मंडल की 900 हेक्टेयर भूमि में सगोनी तारादेही तेजगढ़ दमोह हटा रेंज में सभी योजनाओं के तहत 13 लाख पौधरोपण इस मानसून सत्र किया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uj3ocd
via IFTTT