गांव बडी करोरां के पास खेतों मे एक घायल सांड का जब कुछ समाज सेवकों को पता चला तो वह ऐम एस सिद्दू ,गुरजीत लोटे, ब्रजेश शर्मा तथा हेमराज आदि उस सांड को देखने गये तो पता चला कि कि किसी ने उस सांड की पिछली टांग पर कुल्हाड़ी मारी है जिससे उसके गहरी चोट लगी है तब इन सभी ने उसकी मरहम पट्टी करके उसे खाने के लिये चारा दिया । सिद्दू ने इसकी सूचना नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह शाही को दी, शाही ने उनके लिए एनीमल के डाक्टर राजेश गुप्ता से बात करके उस सांड के उपचार के लिएभेजा।
राजेश गुप्ता तथा हेमराज ने सांड के इंजेक्शन लगाए । फिर सिद्दू ने इसकी सूचना खरड़ के एसडीएम हिमांशू जैन तथा ड्युटी मजिस्ट्रेट जसकरण सिंह बराड़ को बताया, जैन के कहने पर बलौंगी जानवरों के अस्पताल के डाक्टर निपुन कोभेजा। सारी टीम ने उस घायल सांड का निरीक्षण किया तथाउसे दवाइयां भी खिलाई गई । जिससे वह सांड कुछ हिलने जुलने लग गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ghuQ8
via IFTTT