कुडीला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोह में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया है और शासन प्रशासन इसे कड़ाई से लागू करने में लगा हुआ है। जिससे कि लोगों के बीच इसका संक्रमण नहीं फैले। वहीं लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है, लेकिन कुडीला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोह में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ने का वीडियो वायरल हुआ।
दरअसल थाना क्षेत्र के चंदेरी व उसकी आसपास की पंचायतों में दर्जनों विद्युत मोटर चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन दोह में चोरों के बीच में आपसी हिसाब किताब को लेकर मारपीट की नौबत आ गई।
इसी बात को लेकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पेड़ के नीचे पंचायत लगा ली, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया और न ही ग्रामीणों के मुंह पर मास्क लगा दिखा। वहीं जानकारी के अनुसार पंचायत के दौरान चोरों द्वारा 8 मोटर चोरी करने की बात कबूल की। उसी समय कुडीला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तभी पुलिस ने एक युवक जो वीडियो बना रहा था, जैसे ही पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस ने उसे डंडा फेंककर मारा और उसका मोबाइल छीन लिया। उसके मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक आरोपी को वहीं छोड़ दिया और तीन आरोपियों को अपने साथ ले गए। करीब दो-तीन घंटे थाने में बैठाने के बाद तीनों को भी छोड़ दिया। किसान संजीव यादव, रामपाल सिंह और उसके चाचा की मोटर चोरी गई थी। जब यह लोग पुलिस थाना पहुंचे और चोरों पर हुई कार्रवाई की जानकारी पुलिस से मांगी तो कुड़ीला पुलिस ने जानकारी देने से मना कर दिया। चंदेरी के रोजगार सहायक मुकेश मिश्रा व सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन लोधी पंचायत लगाए हुए हैं और सैकड़ों लोगों काे जमात लगाए दिख रहे हैं। संबंधितों ने लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई।
इस संबंध में कुड़ीला थाना प्रभारी जीएस वाजपेयी का कहना है कि मेरे पास जब चोरों के संबंध में सूचना आई थी, तब पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। जहां तक सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाए जाने की बात है। पुलिस जब वहां पहुंची थी, तो वहां ऐसा कोई नजारा देखने को नहीं मिला। पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है एक आरोपी अभी फरार बताया जाता है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W7xwYf
via IFTTT