पटियाला मे 12 अप्रैल को करोना मे कर्फ्यू के कारण नाके पर निहंगों को पास दिखाने के लिये राेकने पर उनके द्वारा हमला करके पंजाब पुलिस के बहादुर जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का एक हाथ ही काट दिया था, उसके बाद उसको उसी का काटा हुआ हाथ पकड़ाया जिसे वह खुद लेकर किसी के साथ स्कूटी पर बैठ कर अस्पताल गया। जिसे फौरन डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता द्वारा पहले से पीजीआई चंडीगढ मे उसके हाथ को प्लास्टिक सर्जरी द्वारा जोड़ने के लिए सारी प्रबंध करवाएं गये थे तथा उसका हाथ जोड़ने का आप्रेशन सफल होने पर उन डाक्टरों जिन्होंने लगभग 8 घंटे आप्रेशन करके हाथ जोड़ने मेंसफलता पाई। उनके लिए दिनकर गुप्ता ने सोमवार को खुद तथा सारे पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपनी नेम प्लेट पर मै हरजीत सिंह हूं लिखकर लगाया गया।
इसके लिये नयागांव मे डीएसपी रविंद्रदीप सोही तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार द्वारा टैंकी चौंक पर सभी पुलिस कर्मचारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट जसकरण सिंह बराड़,समाज सेवक ऐम एस सिद्धू, बलवंत गिल, गुरजीत लोटे, देसराज बंसल, सतिंद्र शर्मा, चिरंजीव राजू वर्मा तथा नगर काउंसिल के जगजीत सिंह शाही, जवहर सागर,जुगराज सिंह,स्टाफ द्वारा इसमें भाग लेकर हाथे मे पोस्टर लिये तथा बहादुर हरजीत सिंह को उसकी बहादुरी पर सलाम किया जो अब सही हो गया है ,डाक्टरो ने बताया है कि उसको बुधवार तक अस्पताल से छुटटी दी जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aLHGTJ
via IFTTT