लॉकडाउन के पहले मार्च में हुई आईडीए की बोर्ड बैठक में तत्कालीन संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने सियागंज किराना और चायपत्ती के 300 व्यापारियों की लीज निरस्त कर दी। इसका खुलासा हाल में तब हुआ जब व्यापारियों के पास आईडीए के नोटिस पहुंचने लगे हैं। आईडीए की संपदा शाखा की तरफ से स्कीम नं. 54 पीयू-4 की व्यावसायिक भूमि का मामला एजेंडे में शामिल किया गया है।
सी-21 मॉल के कुछ हिस्से और उसके पीछे की जमीन पर 80 के दशक में सियागंज के किराना व्यापारी और चाय-पत्ती एसोसिएशन को प्लॉट दिए गए थे। शर्त थी कि वे सियागंज को छोड़कर व्यापार पूरी तरह यहां शिफ्ट कर लेंगे। शिकायतें होने के बाद व्यापारियों को लीज निरस्ती का नोटिस दे दिया गया। बाद में लीज नियमित करने का मामला भी चला और बाद में इसे लेकर लोकायुक्त में शिकायत हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fIr0jj
via IFTTT