जबलपुर जिले में 10वीं और 12वीं की 2.47 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का प्रथम चरण का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को ओएमआर शीट भोपाल रवाना कर दी गई है। इससे 10वीं का रिजल्ट जल्द खुलने की संभावना बन गई है, जबकि 12वीं के शेष पेपर 9 से 15 जून के बीच आयोजित किए जाएँगे।
एमएलबी स्कूल के प्राचार्य अतुल खंडेलवाल ने बताया कि जबलपुर में चार जिलों से 10वीं की 1.5 लाख और 12वीं की 97 हजार उत्तरपुस्तिकाएँ भेजी गईं थीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 29 मई तक मूल्यांकन कार्य करने का निर्देश दिया था। लॉकडाउन की वजह से शिक्षकों से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन घर से कराया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZLGHkD
via IFTTT