कोरोना वायरस को लेकर बैंक अधिकारी भी सतर्कता बरत रहे हैं। अब बैंक ग्राहकों से ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की है। पंजाब नेशनल बैंक भौंरा की शाखा प्रबंधक प्रीति शिवांगी ने कहा कि बैंकों में अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए। जरूरी होने पर ही बैंक जाएं। बैंक कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ जरूरी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में ग्राहक जरूरी होने पर ही बैंक जाएं। उन्होंने कहा जिन लोगों की सैलरी या पेंशन आने वाली है, तो वे एटीएम से रुपए निकालें। बैंकों में भीड़ करने से दिक्कतें होंगी।
इसके अलावा सरकार की घोषणा के अनुसार जिन महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक 500 रुपए आने हैं। ऐसे ग्राहक जरूरी होने पर ही बैंक जाएं। आपका पैसा आपके अकाउंट में जमा रहेगा। जब भी आप चाहे बैंक से निकाल सकते हैं। ऐसे खाताधारकों का भुगतान बैंक
मित्र करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zQ40Pj
via IFTTT