जे पान सिंह तोमर को गैंग है... वर्ष 2010 में रिलीज हुई हिंदी मूवी पानसिंह तोमर में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर इरफान खान का यह डायलॉग देशभर में चर्चित रहा था। खुद इरफान भी फिल्म की शूटिंग के दौरान इस डायलॉग से इतने प्रभावित हुए थे कि वे उठते-बैठते इसी डायलॉग को दोहराते और जूनियर आर्टिस्टों से पूछते-बिल्कुल चंबल की आवाज है न।
मुरैना के भिड़ौसा में जन्मे आर्मी मैन पानसिंह तोमर के नेशनल चैंपियन से जमीनी विवाद के चलते बागी बनने की हकीकत पर आधारित मूवी पानसिंह तोमर को बनाने के लिए जब निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने चंबल नदी के बीहड़ों में शूटिंग के लिए लोकेशन देखी और खुद एक्टर इरफान खान यहां शूटिंग के लिए आए तो चंबल क्षेत्र की भाषा बोलने में उन्हें शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई। मूवी में काम करने वाले स्थानीय कलाकारों ने उन्हें स्थानीय बोलचाल की बारीकियां बताईं। इसके बाद स्थानीय भाषा में बोले गए इनके डायलॉग रुपहले पर्दे पर ऐसे छाए कि इरफान खान को इस फिल्म में सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड मिला।
चंबल में छिपा है यहां के लोगों का दर्द
चंबल नदी के किनारे बसे बीहड़ों की खामोशी से इरफान खान बहुत प्रभावित थे। सतेंद्र तिवारी बताते हैं कि शूटिंग के दौरान हम सब उन्हें यहां के बागियों के किस्से-कहानियां सुनाते और यहां लोगों के साथ होने वाले अन्याय से अवगत कराते थे। इस दौरान इरफान खान ने खुद कहा था कि चंबल की खामोशी में यहां के लोगों का दर्द छिपा है। शूटिंग के दौरान खुद इरफान खां अपने जूनियर आर्टिस्ट से कहते थे कि एक्टिंग ऐसी होनी चाहिए की आपके चेहरे के हाव-भाव से झलके। हालांकि वे खुद एक उम्दा आवाज के मालिक थे। उनके साथ शूटिंग के दौरान बिताए गए पल हमेशा यादगार रहेंगे।
जूनियर आर्टिस्ट से बोले- मेरा डायलॉग सुनकर बताओ, इसे आप कैसे बोलोगे: पानसिंह तोमर मूवी में सिपाही का किरदार निभाने वाले सतेंद्र तिवारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि मूवी का सबसे हिट डायलॉग था जे पान सिंह तोमर को गैंग है...। इस डायलॉग को बोलने की प्रैक्टिस करते हुए बागी की भूमिका निभा रहे इरफान खान ने जूनियर आर्टिस्टों से कहा कि मैं डायलॉग बोलता हूं, आप सब बताना कैसा है। इरफान खान ने डायलॉग बोलते हुए कहा- यह पान सिंह तोमर का गैंग है। इस पर वहां मौजूद सभी जूनियर आर्टिस्ट बोल पड़े- सर, इसमें चंबल की भाषा का मजा नहीं आ रहा। इस पर उन्होंने कहा- चलिए आप इस डायलॉग को स्थानीय भाषा में बोलकर दिखाओ। इस पर वहां मौजूद जूनियर आर्टिस्ट सोमनाथ शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गोविंद शर्मा, राजेश वर्मा, महेंद्र कदम एक स्वर में बोल पड़े- जे पान सिंह तोमर को गैंग है। यही डायलॉग बाद में पूरी मूवी का सबसे हिट डायलॉग साबित हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35eTblu
via IFTTT