जवाहर नवोदय विद्यालय पंधाना की 7 छात्राओं व 13 छात्रों को लेकर बस क्रमांक एमपी-12 पी-0417 कर्नाटक से उडुपी से खंडवा के लिए रवाना हो गई है। उडुपी में फंसे इन विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक आग्रह किया था। 26 अप्रैल को जिला प्रशासन ने बस भेजी थी। बस तीन दिन में उडुपी पहुंची। सभी बच्चे शुक्रवार सुबह खंडवा पहुंच जाएंगे।
दोपहर 2 बजे कर्नाटक के उडुपी से खंडवा के लिए रवाना होने पर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बस में सवार छात्र-छात्राओं में विकास चौहान, समर्थ नागदे, सचिन जलखरे, सुमित पटेल, आर्यन पाटीदार, गौतम चावला, आशीष बघेल, सक्षम मुजाल्दे, सुमित बनिया, ब्रजसिंह धुर्वे, अभिषेक कावरे, अरुण वानखेड़े, कपिल कास्दे, रुचि तोमर, तपस्या गीते, रिया गौर, प्रेरणा मुहारे, निकिता धोपे, अंजलि बड़कुंवर व अंजू चौहान शामिल हैं। घर लौटने से खुश इन बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, विधायक विजय शाह, राम दांगोरे, कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल व मीडिया का शुक्रिया अदा किया है।
स्वास्थ्य परीक्षण होगा, फिर घर आएंगे
कर्नाटक से खंडवा पहुंचते ही विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल की टीम करेगी। इसके बाद ही बच्चों को परिजन के साथ घर भेजा जाएगा। विद्यार्थियों को अन्य प्रदेश से आने के कारण 14 दिन घर में होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इस दौरान स्थानीय अमला उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yXO0tT
via IFTTT