स्वदेशी जागरण मंच द्वारा हिंदू सम्राट शिवाजी का जन्मदिन स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाया। प्रमोद दुबे विभाग सह संयोजक ने बताया कि मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों में शाम 6.30 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर देशभक्ति के गीत गाए। कोरोना वायरस से सभी देशों को मुक्ति प्राप्त करने की कामना कर परिवार सहित स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि स्वदेशी अर्थव्यवस्था द्वारा बेरोजगारी दूर करने, देश की संपन्नता व पर्यावरण रक्षण के लिए सदा प्रयासरत रहेंगे। घर-परिवार में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग, बचत संस्कृति, स्वदेशी जीवन शैली का आग्रह रखेंगे। इसके साथ-साथ जैविक व प्राकृतिक खेती तथा मध्यम, लघु व कुटीर उघोगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। शपथ के उपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की गाथा का वचन किया गया। साथ ही दन्तोपंत ठेंगड़ी स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक की जन्म शताब्दी का उल्लेख किया गया। कोरोना वायरस से बचने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए योग, काढ़े, तुलसी, गिलोय, कालीमिर्च व गो उत्पाद आदि के उपयोग के महत्व की जानकारी दी गई। अंत में शांतिपाठ के बाद भारतमाता के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में ऑनलाइन लखन लाल शर्मा, रामनिवास मेहरा, समुंदर सिंह, पवन कुमार जैन, विशाल भर्गव, व्यंकटेश व्यास, दिनेश शर्मा, गोपाल सोनी, शुभम जैन आदि स्वदेशी कार्यकर्ता शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YcAGMO
via IFTTT