आबकारी विभाग की टीम ने रविवार सुबह अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान करीब पांच लाख रुपए की अवैध शराब जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिकारी वीएस सोलंकी को सूचना मिली थी कि कोटा घाट के जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है।
उन्होंने टीम के साथ अलसुबह दबिश दी। इस दौरान कोटाघाट के जंगल में भाम नदी किनारे बड़ी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लहान जब्त किया। ग्राम कोटाघाट में शायदा बाई पति अमर सिंह भिलाला के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, चंपा बाई पति भारत के कब्जे से 5 लीटर, भुरु बाई पति जालम सिंह के कब्जे से 10 लीटर शराब जब्त की गई। ग्राम बेड़ियाव में गोपाल गुलाब सिंह तंवर के कब्जे से 10 लीटर शराब व बाइक जब्त की गई। इसके अलावा कोटा घाट के जंगल में भाम नदी किनारे अलग-अलग नौ जगहों से लावारिस स्थिति में 145 लीटर हाथ भट्टी शराब व 4200 किग्रा महुआ लाहन लावारिस जब्त किया।
कार्रवाई में आरोपी आकाश कंजर के कब्जे से जमीन में गड़ी 25 पाव देशी शराब जब्त की। देशी शराब मसाला के 85 पाव तथा देशी शराब प्लेन के 274 पाव जब्त कर प्रकरण दर्ज किए। इसके अलावा ग्राम बल्दुआ डोंगरी में अलग-अलग जगहों पर लावारिस स्थिति में 1200 किग्रा महुआ लहान व 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी व्हीएस सोलंकी, सहायक आबकारी अधिकारी मुकेश रणदा, आरएस तोमर, आरपी अहिरवार, जेएस ठाकुर तथा आबकारी निरीक्षक शेरसिंह मोरे, वंदना मोरी, हेमलता मुवेल, अंकित सोलंकी, आरक्षक श्यामलाल बंसोड़, तेरसिंह सोलंकी, प्रेमलाल गठिया व टीम के सदस्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WYzX0o
via IFTTT