नगर परिषद पंधाना के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगर के वार्ड नंबर 2 और 10 के रहवासी गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। करीब 5 महीने से यही स्थिति है। लोगों ने कहा नलों में इतना गंदा पानी आता है कि इसे तो जानवर भी नहीं पिएं। बावजूद इसके किसी का ध्यान नहीं है। हमने कई बार सीएम हेल्पलाइन से लेकर हर स्तर पर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में लोगों को पानी का टैंकर बुलवाना पड़ रहा है।
नगर में 12 करोड़ की जल आवर्धन योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन योजना का काम आज तक पूरा नहीं हुआ। जहां पर लाइन डली है, खुदाई के कारण पानी की सप्लाई क्रेक हो गई है। जिसके माध्यम से घरों तक नाली का पानी पहुंच रहा है। लेकिन नप ने पाइपलाइन दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठाई। नरेंद्र सिंह राजपूत, प्रताप सिंह सावनेर, आदित्य नेभनानी, यशवंत राठौर ने बताया नप को साफ पानी की व्यवस्था करना चाहिए। यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। सीएमओ मंसाराम बड़ोले बताया गंदे पानी वाली पाइप लाइन बदलवा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WYzOtS
via IFTTT