कोरोना का कहर जिले में बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को विदिशा की एक प्रोविजनल डीएसपी रोशनी ठाकुर और सिरोंज के एक एसडीओपी रोहित लखारे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सिरोंज के दो व्यापारी भी संक्रमण का शिकार हुए हैं। दोनों प्रमुख अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिले में रविवार को 9 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 3 विदिशा, 3 सिरोंज, 2 पठारी और 1 ग्यारसपुर के मरीज शामिल हैं। जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 271 तक पहुंच गई है। इनमें से सिरोंज के एक मरीज की पहले मौत भी हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ के एस अहिरवार ने बताया कि रविवार को 9 कोरोना मरीज मिले हैं । जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 271 तक पहुंच गई है। जो 9 मरीज मिले हैं उनमें सिरोंज के 3 मरीज शामिल हैं। विदिशा शहर के 3 मरीजों में वार्ड 14 काजी कुआं के पास रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग , गांधीनगर का रहने वाला 38 साल का एक युवक तथा पुलिस लाइन में रहने वाली 37 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। इसके अलावा पठारी का रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक तथा पठारी के पास ग्राम छपारा के रहने वाली 43 साल की एक महिला और ग्यारसपुर की रहने वाली 30 साल की एक महिला चिन्हित हुई है।
आनंदपुर थाने से विदिशा पुलिस लाइन आई थी
विदिशा पुलिस लाइन में पदस्थ 37 वर्षीय प्रोविजनल डीएसपी रोशनी ठाकुर ने एक सप्ताह पहले ही आनंदपुर थाने से स्थानांतरित होकर विदिशा पुलिस लाइन में आमद दी थी। इस संबंध में विदिशा पुलिस लाइन की आरआई मिलन जैन ने बताया कि डीएसपी रोशनी ठाकुर ने 1 सप्ताह पहले ही यहां पर आमद दी थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
3 नए केस आए सामने
रविवार को सिरोंज में 3 नए कोरोना केस सामने आए। सिरोंज एसडीओपी रोहित लखारे के साथ ही काला महल इलाके में रहने वाले अनाज व्यापारी पिता-पुत्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय के प्रभारी डॉ विवेक अग्रवाल ने बताया कि तीनो के पॉजिटिव होने की जानकारी आई है। 30 जून के बाद से 26 जुलाई के बीच सिरोंज में 111 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। 1 सप्ताह में ही सिरोंज में 2 एएनएम, 1 लेब टेक्नीशियन और 1 फार्माशिष्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
105 अभी भी संक्रमित
सीएमएचओ ने बताया कि 26 जुलाई तक 165 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 105 मरीज अभी भी संक्रमित बने हुए हैं। रविवार को 9 नए मरीज मिले हैं , इनमें सिरोंज के 3 मरीज शामिल है। इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 271 तक पहुंच गई है। 1828 मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया। 78 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।
13 दिन बाद सुधरी मरीजों की जांच करने वाली मशीन कल से जांच शुरू
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39vxzmU
via IFTTT