कोरोना महामारी के दौरान न्यायालय में नियमित सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान जरूरी मामलों का ऑनलाइन निराकरण किया जा रहा है। जिला सत्र न्यायाधीश एलडी बौरासी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बीएल प्रजापति ऑनलाइन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत जिला न्यायालय में फैमिली कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिओम अतलसिया, सीजेएम लक्ष्मण वर्मा, हरसूद जेएमएफसी सीता कनोजे, पुनासा जेएमएफसी जितेन्द्र मेहर सहित कुल 5 खंडपीठों का गठन कर प्रकरणों की सुनवाई की गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि शनिवार को आयोजित ऑनलाइन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत में खंडपीठों में 15 प्रकरणों का राजीनामा हुआ। जिनमें 6 वैवाहिक मामलों में समझौता हुआ। मोटर दुर्घटना दावा के 2 क्लेम प्रकरणों का निराकरण होकर 23.75 लाख रुपए के अवार्ड पारित हुए। चेक बांउस के 2 लंबित मामलों में समझौता हुआ। जिसकी सेटलमेंट राशि 12 लाख 3750 रुपए रही। अन्य 5 नियमित आपराधिक प्रकरणों में राजीनामा हुआ। इस तरह ऑनलाइन विशेष लोक अदालत में कुल 15 प्रकरणों का निराकरण हुआ हैै। अनलाॅक के दौरान ऑनलाइन सुनवाई में 36 पक्षकारों को लाभ मिला।
चेक बाउंस के मामले में बंद आरोपी जेल से रिहा
शनिवार को ऑनलाइन लोक अदालत में चेक बाउंस के एक मामले में दो माह से जेल में बंद आरोपी पक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करने पर फरियादी से समझौता होने पर सहमति व्यक्त की व न्यायालय द्वारा समझौता स्वीकार करने पर शनिवार को ही आरोपी जेल से रिहा हो गया।
8 लोग पॉजिटिव होने के बाद भी ठेकेदार करवा रहा मजदूरों से काम
बीड़ | प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रविवार का लॉकडाउन लगाया है, लेकिन सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अंदर इसका पालन नहीं किया जा रहा है। फेस टू के सिविल कार्य कर रही तोतला कंपनी ने रविवार को लॉकडाउन के दौरान भी मजदूरों से काम कराकर नियमों का उल्लंघन किया। जबकि सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अंदर 8 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। यह ठेकेदार हर रविवार को मजदूरों को काम पर बुलाता है। जानकारी के अनुसार तोतला कंपनी द्वारा स्टोर हाल बनाने का काम करोड़ों रुपए में लिया है, लेकिन कंपनी द्वारा लापरवाही भी देखने को मिल रही है। ठेकेदार आंख मूंदकर तमाशा देख रहे हैं। कहीं ऐसी लापरवाही भारी न पड़ जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f39oxo
via IFTTT