विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले भर की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था से दुखी होकर सुधार किए जाने की मांग को लेकर उपवास किए जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मेरे द्वारा 23 जुलाई को शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से बताया गया था कि कच्ची रोटी, स्तरहीन भोजन मुश्किल से दिन में 2-3 बजे के बीच में गम्भीर बीमारी के मरीज को उपलब्ध हो रहा है। विधायक का कहना है कि 27 जुलाई की शाम तक यह जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं होने पर मंगलवार 28 जुलाई को सुबह 11 बजे जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ माधवगंज चौराहा विदिशा पर अन्न त्याग कर उपवास करूंगा। इसकी नैतिक जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। मेरी जानकारी के अनुसार प्रति मरीज प्रतिदिन 5600 रुपए खर्च किए जा रहे है तो फिर दानदाताओं को भावनात्मक रूप से छलने की क्या आवश्यकता है। विधायक की मांग है कि सरकार कोविड मरीजों के इलाज में किस-किसी मद में कितना-कितना रुपए खर्च कर रही है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hAr991
via IFTTT