भोपाल मंडल रेल प्रशासन प्रदूषण मुक्त रेल परिसर बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है। रेलवे अब अपनी खाली पड़ी जमीन पर फलदार और औषधीय पौधे लगाकर हरियाली बढ़ा रहा है। इसकी शुरुआत गंजबासौदा, पवई और दीवानगंज आदि स्टेशनों से की गई है।
रेलवे पीआरओ ए.सिद्दीकी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा अपने रेल यात्रियों,उपभोक्ताओं के साथ-साथ रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले रेल कर्मियों एवं उनके परिवारों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए स्टेशन परिसरों, कॉलोनियों की नियमित साफ सफाई कराने के साथ ही रेलवे की खाली जमीन पर सघन पौधरोपण की शुरुआत कर रहा है। रेल मंडल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने पवई स्टेशन के पास पौधरोपण भी किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39vxAY0
via IFTTT