करीब एक डेढ़ हफ्ते के ब्रेक के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक मामला सेक्टर 7 के कंटेनमेंट क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जबकि दूसरा सेक्टर 7 वार्ड 8 के बाद सेक्टर 2 में कोरोना की दस्तक देने का है। दोनों मरीजों को देर रात ही खंडवा कोविड-19 में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह एसडीएम डॉ. परीक्षित झाड़े, तहसीलदार स्वाति मिश्रा स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण, नगर परिषद के अमले के साथ सेक्टर 2 (वार्ड क्रमांक 1) पहुंचे और नया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया।
पुनर्वास स्थल के सेक्टर दो में बनाए गए नए कंटेनमेंट क्षेत्र में 15 परिवारों के 68 लोग तथा आसपास के 12 परिवार के 70 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। यहां संक्रमित अाई 56 वर्षीय महिला के पति के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज खंडवा भेजा गया। होम क्वारेंटाइन किए गए परिवार के सदस्यों के सैंपल अगले दो-तीन दिन में लिए जाएंगे। सेक्टर 7 की पॉजिटिव की 45 वर्षीय महिला कंटेनमेंट क्षेत्र से ही है। यहां पहले से ही 12 परिवार के 46 सदस्य होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं।
6 मरीज एक्टिव, बाकी हुए स्वस्थ
नगर व आसपास के गांवों में अबतक 35 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 29 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पिछले 50 घंटे में सामने आए 4 केस और पुराने 2 मामलों सहित कुल 6 मरीज एक्टिव हैं। इनमें सबसे बुजुर्ग 63 वर्षीय उस्मान पिता इमाम भी रविवार को डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस तरह अब कुल 5 मरीज एक्टिव हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OVdzRl
via IFTTT