कोरोना वायरस की महामारी से लोगों में संक्रमण होने से बचाने के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग की विगत 1 माह से आर्थिक हालत खराब हो गई है, उन्हें रोजमर्रा के खर्च के लिए पैसों की बहुत आवश्यकता हो गई है। अब मनरेगा के काम शुरू होने से ऐसे मजदूरों को राहत मिली है।
जनपद पंचायत कैलारस में कुल 65 पंचायतों में से अभी 50 पंचायतों में मनरेगा के कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। जनपद पंचायत के सीईओ गिर्राज शर्मा द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण, सड़कों का निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, नाला निर्माण गोशालाएं निर्माण एवं प्लांटेशन के अलावा प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं। अभी 50 पंचायतों में 174 निर्माण चालू किए गए हैं। बाकी की पंचायतों में सरपंचों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ करें ताकि अन्य मजदूरों को भी रोजगार मिल सके।
हाथ धुलाई के लिए दिए हैं निर्देश:
सीईओ द्वारा सभी पंचायतों में जहां पर निर्माण कार्य चालू किए गए हैं वहां पर सरपंचों एवं सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मजदूरों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथ धुलाई का कार्यक्रम करने के साथ-साथ्र कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाइजर की भी व्यवस्था निर्देशानुसार करें।
रोस्टर से होगा भुगतान
मजदूरों को भुगतान रोस्टर के द्वारा प्रदान किया जाएगा। जो बैंकों के माध्यम से ही मिलेगा। मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित प्रतिदिन के हिसाब से राशि का भुगतान होगा। जनपद की ग्राम पंचायतों में 2685 बाहर के श्रमिक आए हुए हैं। जनपद के सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। बाहर से आए हुए श्रमिकों में से अधिकतर के जॉब कार्ड बन चुके हैं। माधोगढ़, बडमन, खेड़ा कला, खेड़ा तोर, सेमई, ऐचोली नेपाली, हटीपुरा, किसरौली, गुलपुरा्र, लेचोरा उंचाड, इटोरा, बंधरैटा मामचोन, निरारा, गोल्हारी ,सगोरिया, बालेरा एवं अन्य पंचायताें में काम शुरू किए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aAXBUD
via IFTTT