रात के अंधेरे में पिस्टल और धारदार हथियारों से लैस होकर बाइक चोरी कर रहे गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने परफेक्ट प्लानिंग की है। मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के अनुसार श्रीराम कॉलोनी में जिस रात बाइक चुराने के लिए तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर आए उसी दिन सुबह से लेकर शाम तक की फुटेज भी पुलिस चेक रही है, क्योंकि यह पक्की संभावना है कि वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने क्षेत्र में पहुंचकर रैकी की हाेगी। साथ ही पुलिस वारदात स्थल से शहर भर के विभिन्न प्रमुख पाइंट पर स्थित दुकानों के फुटेज भी निकलवा चुकी है, क्योंकि वारदात के बाद या पहले बदमाश इन पाइंटों से जरूर गुजरे होंगे।
चाल-ढाल और कपड़ों पर नजर
पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण बड़ी बारीकी से कर रही है। शहर के प्रमुख पाइंटों से जाे वीडियो पुलिस को मिले हैं, उसमें बाइक चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों की चाल-ढाल आैर उनके कपड़े पहनने की स्टाइल को कई बार फ्रिज कर पुलिस पूरी डिटेल तैयार कर रही है।
इधर, दिनदहाड़े पेट्रोल चुराने वाले भी सक्रिय : मुंह पर कपड़ा बांधकर युवती को स्कूटी पर बैठा लाया युवक, खड़ी बाइक से चुराया पेट्रोल
रविवार को जवाहर मार्ग पर पुराने पोस्ट ऑफिस की गली में दिनदहाड़े खड़ी बाइक से पेट्रोल चुराने की वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में मुंह पर कपड़ा बांधकर ब्लू कलर की बगैर नंबर की स्कूटी पर आए एक युवक और युवती ने एक खड़ी बाइक की पेट्रोल नली निकालकर उसमें बोतल लगा दी और वहां से चले गए। फुटेज में पहले स्कूटी चलाकर युवक मौके पर पहुंचता है। स्कूटी के नीचे बाेतल लगाने के लिए उतरता है, इतने में युवती स्कूटी स्टार्ट रखती है। युवक बोतल लगाकर फुर्ती से स्कूटी में सवार हो जाता है, युवती स्कूटी फर्राटे से भगा ले जाती है। हालांकि अचानक से बाइक मालिक को कुछ काम आ गया। वह बाइक स्टार्ट करने पहुंचा तो पता चला कि पेट्रोल नली के नीचे लटकाई बाेतल भरने के बाद पेट्रोल व्यर्थ बह रहा है। इस गली से भी अब तक तीन बाइक चोरी हो चुकी है। पेट्रोल चोरी की घटना पहले भी हुई है। मगर दिनदहाड़े ऐसी हिमाकत के फुटेज पहली बार मिले है।
बेरोजगारी के कारण बढ़ रही वारदात- थाना प्रभारी शर्मा के अनुसार कोरोना संक्रमण में बेरोजगारी के कारण ऐसी वारदातों का ग्राफ बढ़ेगा, ऐसे में जनता भी सजग रहे, क्योंकि हर जगह पुलिस मौजूद नहीं रह सकती है। ऐसे में लोग आसपास किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि देखें या उन्हें शक हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gp5wrR
via IFTTT