खनिज विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पनागर, मझौली, शहपुरा क्षेत्रों में कार्रवाई कर रेत के अवैध उत्खनन में लगी मोटर बोट नष्ट करवा दी। खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत मिलने पर शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम मदना, गनियारी, कछार गाँवों में दबिश दी गई। ग्राम मदना, गनियारी स्थित मदना घाट पर नदी किनारे अज्ञात लोगों के द्वारा मोटर बोट (हाई-फाई डिवाइस) के माध्यम से रेत निकासी की जा रही थी। खनिज विभाग के अमले को देखकर रेत निकालने वाले बोट छोड़कर भाग गये। निरीक्षण दल के द्वारा दो मोटर बोटांे को पानी से निकालकर नष्ट किया गया। जाँच पड़ताल करने पर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से रेत खनन का कार्य चालू किया गया है। कार्रवाई के दौरान खनिज अधिकारी एसएस बघेल, खनिज निरीक्षक अभिषेक पटले व हाेमगार्ड के जवान मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TSBXpr
via IFTTT